सपने
कभी ना कभी जिन्दगी में इंसान सपने देखता है है कुछ सपने ऐसे होतें है जो की वोह सुच करना चाहता है
कुछ ऐसे सपने होतें है जिनसे वोह डरता है . जिन सपनो को वोह जिन्दा करना चाहता है वोह सपने अक्सर उसकी पहुँच से बहार होतें हैं पर इंसान की फितरत में सब कुछ हासिल करने का जज्बा होता है वोह मेहनत जिसकी वजह से हर सपना पूरा हो सकता है बस जररूत होती है उस हसीं सपने को सच में तब्दील करने का जज्बा
किसी शायर ने भी खूब कहा है " कौन कहता है की आसमान में छेद नहीं होता , एक पत्थर तो तबियत से उछालो यार "
इस ब्लॉग का निष्कर्ष यह नहीं है की आप सोतें रहे और केवल सपने देखें , सपने खुली आखों से भी देखे जा सकतें हैं बस वोह जज्बा होना चाहिए . जिन्दगी में आपको असफलता पर असफलता मिल सकती है पर कब तक, बस कोशिश करते रहिये कभी ना कभी किस्मत भी साथ देगी .
अंत में
"कभी देखा था हमने सपना की कुछ लिखेंगे हम ,
देखो आज वोह सच हो गया "
"lokieee
No comments:
Post a Comment