18/5/2012
जीवन क्या है जहाँ तक आदमी का सवाल है , मेरे ख्यल से यह एक ऐसे यात्रा है जिसका कोई अंत नहीं है , जिसका कोई ठिकाना नहीं है है , न कोई मंजिल ना ही कोई साथी है। इस जिन्दगी के सफ़र में हमें कई ऐसे इंसान मिलते हैं की ना केवल हमारे आदर्श बनते है बल्कि उनसे जीवन में कुछ बनने की प्रेरणा मिलती है ! इन्ही इंसानों में से एक इंसान आज इस दुनिया में नहीं है ! बेशक उनके ना होने से जो एक ख्शोब जो बना है उसकी कमी पूरी नहीं की जा सकती पर उनके बताये राष्टाए का अनुसरण हम कर ही सकते है !
बस में इतना ही कहना चाहूँगा
" तुम इस दुनिया से गए कुछ ऐसे की गुलिस्तान ही विराना हो गया,
कहाँ गए वोह इंसान जिनकी इंनायत हम पर थी ,
हम आपको भूल ना पायेंगे बस इतने ही अलफ़ाज़ काफी है दर्द बयां करने के लिए "
In the loving memory of Late. Smt Banita Sen (Bua), Rest in peace bua g . we miss you :(
No comments:
Post a Comment